CRIME

मंदिर में चाेरी करने वाला चोर गिरफ्तार

मंदिर फ़ोटो

बाराबंकी, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में मंदिर में घुसे बेखौफ चोर ने दिनदहाड़े बजरंग बली के मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मंदिर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को लेकर कार्यवाही करते हुए कस्बा निवासी एक चोर को गिरफ्तार कर मुकुट बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक जवाहर वार्ड के शनि बाजार में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित है। मंदिर में हनुमान जी व दुर्गा माता की मूर्तियां स्थापित हैं। बुधवर सुबह 9:30 बजे पूजा पाठ करके पुजारी व अन्य भक्त वापस चले गए। इसके बाद सुबह 10 बजे भक्त के भेष में घुसे चोर ने बजरंग बली की मूर्ति पर लगे चांदी के मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। बजरंग बली के सिर से मुकुट गायब देख पुजारी के होश उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही कमेटी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मन्दिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। फुटेज के माध्यम से चोर की पहचान करते हुए पुलिस ने अभियुक्त सुलेमानपुर वार्ड के कछवा मोहल्ला निवासी वीरेंद्र कश्यप पुत्र शंकर काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से मुकुट भी बरामद कर लिया।

सुबेहा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए चोर पर पहले से ही गैर जनपद में वाहन सहित और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं जिसमें वह जेल भी जा चुका है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top