Uttrakhand

उत्तराखंड में प्रोजेक्ट यूपीएससी की शुरुआत करेगा पावन चिंतन धारा आश्रम

पावन चिंतन धारा आश्रम के अध्यक्ष ‘‘गुरूजी’’बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से भेंट करते।

पावन चिंतन धारा आश्रम के अध्यक्ष पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ ने की राज्यपाल से भेंट

देहरादून, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यपाल से राजभवन में बुधवार को पावन चिंतन धारा आश्रम के अध्यक्ष प्रो. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने पावन चिंतन धारा के तहत लाॅन्च किए गए कार्यक्रम ‘‘प्रोजेक्ट यूपीएससी’’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पावन चिंतनधारा आश्रम के सहयोग से जल्द ही उत्तराखंड में प्रोजेक्ट यूपीएससी की शुरूआत की जाएगी। अभी यह प्रोजेक्ट सिक्किम राज्य में चल रहा है।

इस प्रोजेक्ट की समन्वयक सुरभि शर्मा ने बताया कि आश्रम की ओर से सिविल सेवाओं में तैयारी करने वाले बच्चों के लिए इस प्रोजेक्ट को लाॅन्च किया है। ऐसे बच्चे जो सिविल सेवाओं में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं लेकिन पारिवारिक,आर्थिक या अन्य परिस्थितियों से सिविल सेवाओं की तैयारी नही कर पाते उन्हें आश्रम द्वारा इस प्रोजेक्ट के तहत निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। आश्रम में विशेषज्ञ अध्यापकों सहित पूर्व सिविल सेवकों द्वारा बच्चों को टिप्स दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की विशेषता है कि इसमें समय प्रबंधन से लेकर दैनिक जीवनचर्या के प्रबंधन और बच्चों के व्यक्तित्व विकास को निखारने पर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द एक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें संस्था द्वारा बच्चों को परामर्श के माध्यम से उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा।

इस मौके के पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से यहां के युवाओं को लाभ मिलेगा। इसमें ऐसे बच्चों को सिविल सेवाओं की तैयारी का मौका मिल पाएगा, जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं में विशेषकर बालिकाओं में असीमित प्रतिभाएं हैं। वे संसाधनों के अभाव में अपना सपना पूरा करने से न रह जाय, उनके लिए यह प्रोजेक्ट मददगार साबित होगा। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में बालिकाओं को विशेषरूप से वरियता दी जाएगी जिससे वे सिविल सेवाओं की तैयारी कर सकें। उन्होंने प्रो.पवन सिन्हा को इस प्रोजेक्ट के लिए उत्तराखंड को चुनने पर उनका आभार भी व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top