कानपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम ने लखनऊ में अपनी पहचान छिपा कर रह रही एक बांग्लादेशी युवती को कल्याणपुर बिठूर रोड से बुधवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरफ्तार युवती बांग्लादेश के कुमिला जनपद के देवीदार थाना क्षेत्र के सूविला फातियाबाद गांव निवासी अखीमुन्शी उर्फ मधु सिंह पुत्री शाह आलम मुन्शी है। पूछताछ के दौरान आरोपित युवती ने पुलिस टीम को बताया कि उसके पड़ोस की रहने वाली नाजमा उर्फ पूजा पुत्री महफूज अली तथा इसकी सहयोगी कोलकाता के नहटी थाना क्षेत्र के 24 परगना निवासी रीना पत्नी भोला प्रसाद कश्यप एवं नई दिल्ली के निजामुद्दीन थाना व भोगल निजामुद्दीन मोहल्ला निवासी ज्योति निषाद पत्नी विनय के साथ उत्तर प्रदेश पहुंची और प्रदेश की राजधानी में अपनी पहचान छुपा कर रह रही थी। उसी के सहयोग से ही नाजमा भारत आयी थी।
संदिग्ध अपराधियों की तलाश में जुटी कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम को मुखबिर से बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि 21 जुलाई को नई दिल्ली में गिरफ्तार हुई बांग्लादेशी महिला नाजमा के साथ की एक युवती बिठूर क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना की जांच करते हुए पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने युवती अखी मुन्शी उर्फ मधु सिंह के कब्जे से आधार कार्ड , एसबीआई डेबिट कार्ड, एसबीआई बैंक की पासबुक,एसबीआई बैंक की चेकबुक, एक अदद पैन कार्ड, तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। वर्तमान में वह लखनऊ में कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी सेक्टर डी मकान नम्बर डीएस 806 में रह रही है।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / राजेश