RAJASTHAN

आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

जयपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ एकीकृत की ओर से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने निदेशालय के बाद धरना प्रदर्शन किया।

कर्मचारी संघ एकीकृत की प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला शर्मा ने बताया कि महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी के स्थाई करने, स्थाई कर्मचारी बनाने तक कार्यकर्ता को मानदेय 21 हजार तथा सहायिका को और ग्राम साथियों को 15 हजार मानदेय करना बजट घोषणा के अनुसार सेवानिवृत्ति पर एक मुसत दो से तीन लाख करने करने के आदेश, आंगनबाड़ी केदो पर बच्चों एवं कर्मचारियों को शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार छुट्टियां एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी कर्मचारी को शामिल करने सहित पांच सूत्र मांग पत्र को लेकर राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन दिए परंतु अभी तक मांगों पर विचार नहीं करने के कारण बुधवार को निदेशालय के बाहर हजारों कार्यकर्ता साथीन सहायिका ने धरना प्रदर्शन किया।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं संघ की अध्यक्ष मधुबाला शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से उनके निवास पर मुलाकात कर पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा। जिस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक को सुना तथा प्रतिनिधिमंडल को आस्वासन देकर कहा कि उनकी मांगे जायज है उन्हें जल्दी ही इन मांगों का समाधान किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप

Most Popular

To Top