किशनगंज,24जुलाई (Udaipur Kiran) । टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में मार्च 2023 में हुए हत्या के एक मामले में अदालत ने पुलिस को गहन अनुसंधान का निर्देश जारी किया है। यह निर्देश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वन कुमार गुंजन की अदालत ने जारी किया है।मामले में टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 23/2023 के तहत एक व्यक्ति महिला की हत्या के आरोप में जेल में बंद थे।
मामला एडीजे कुमार गुंजन की अदालत में विचाराधीन है। जेल में बंद आरोपी आर्थिक रूप से अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं थे,जिस कारण डीएलएसए के द्वारा कुमार शुभम राज को अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया। जब मामले की सुनवाई हुई तब अदालत को भी लगा कि इस मामले में गहन छानबीन की आवश्यकता है। मामले में अदालत ने बुधवार को परमानंद शर्मा को बेल दे दिया। साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारी को गहन छानबीन कर जांच का आदेश निर्गत किया।
केस के अधिवक्ता कुमार शुभम राज ने बताया कि इस केस में अदालत को लगा कि इसमें गहन जांच की आवश्यकता है। एडीजे वन कुमार गुंजन की अदालत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश निर्गत किया है और परमानंद शर्मा को बेल दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी