गुवाहाटी, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम सरकार ने चंडीगढ़ शहर के क्षेत्रफल से भी बड़ा भूखंड अतिक्रमण मुक्त करा लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों में समाज के एक बड़े वर्ग से निरंतर सरकारी प्रयासों एवं सहयोग से हम 167 वर्ग किलोमीटर जमीन को मुक्त कराने में सफल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया क्षेत्र चंडीगढ़ शहर के आकार से भी बड़ा है।
उन्होंने कहा कि हम एक-एक इंच जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान से जाहिर होता है कि असम में अतिक्रमण खाली कराने के लिए किस संजीदगी के साथ अभियान चलाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय