जोधपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर दो दिन पहले छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस के हाथों पिटने वाले छात्र नेता अपने समर्थकों के साथ आज पुलिस कमिश्रर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने गांधीगिरी दिखाते हुए हाथों में गुलाब के फूल लेकर पुलिस कमिश्रर से छात्रों पर लाठीचार्ज कर अभद्रता करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
दरअसल दो दिन पहले जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान छात्र यूनिवर्सिटी केंद्रीय कार्यालय मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे। छात्रों को गेट से हटाने के दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज की गई थी। साथ ही छात्रों को जूते मारे व थप्पड़ों से भी पिटाई की थी। इस मारपीट के कई वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद से ही छात्र नेता विरोध जता रहे है। इस मारपीट व लाठीचार्ज को लेकर पीडि़त छात्र आज ा पुलिस कमिश्नर से मिले। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर को गुलाब के फूल देकर इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। छात्रों पर बेरहमी से लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
छात्र नेता महेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट की घटना निंदनीय थी। उसके विरोध में आज हमने हमारे प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की। कमिश्नर को ज्ञापन देकर प्रदर्शन के दौरान छात्रों के साथ बेरहमी से पेश आने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। यदि समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। कमिश्नर को ज्ञापन देने के लिए महेंद्र चौधरी, हनुमान तरड़, अरुण भाकर, दीपक जाखड़, रामचंद्र जलवानिया, हरेंद्र चौधरी बबलू सोलंकी, अंकित गहलोत आदि पहुंचे।
(Udaipur Kiran) / सतीश