कोरबा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडीकछार से निकले हुए पितनी नदी में बाढ़ आ जाने से एक गाय बह गई । नदी के पुलिया सड़क से नीचे गहराई होने के कारण हर वर्ष इसी तरह बाढ़ आता है।
दो दिन के बारिश में पुल से लगभग 5 फीट ऊपर पानी बह रहा है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अंडीकछार बस्ती मार्ग के बीच एक पितनी नदी है । सड़क से नीचे पुलिया बनाया गया है। इसी कारण हर वर्ष बारिश के समय में बाढ़ आ जाता है । आज बुधवार को पुल से लगभग 5 फीट ऊपर पानी बहने लगा, जिसमें एक गाय पानी में बह गई और स्कूली बच्चों सहित लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है । नदी से पार करना मुश्किल हो गया है ।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / केशव केदारनाथ शर्मा