Uttar Pradesh

मालगाड़ी के ब्रेक शू जाम होने से आधा घंटे रही खड़ी

फोटो / औरैया

औरैया, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कानपुर से इटावा आ रही मालगाड़ी के एक वैगन का ब्रेक-शू जाम होने पर लोको पायलट ने बुधवार की दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे कंचौसी स्टेशन पर ब्रेक लगाते हुए गार्ड को सूचना दी। तकरीबन 30 मिनट तक मालगाड़ी के रुकने से पीछे आ रही एक मालगाड़ी को स्टेशन के आउटर पर रोका गया। काफी मशक्कत बाद रेल रूट बहाल हो सका।

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ियों के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर बना है। सफल संचालन के दृष्टिकोण से रेलवे ने यह कवायद की है। बुधवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से इटावा आ रही मालगाड़ी के एक वैगन का पहिया ब्रेक-शू जाम होने से दिक्कत महसूस होने पर लोको पायलट ने ब्रेक लगा दी। सतर्कता दिखाते हुए स्टेशन मास्टर को सूचना दी। न्यू कंचौसी स्टेशन पर पीछे आ रही एक मालगाड़ी को आउटर पर रोका गया।इस घटना का असर यात्री ट्रेनों पर नहीं पड़ा। न्यू कंचौसी से पहुंचे कैरिज ऐंड वैगन के कर्मचारी ने एक दूसरे से सटे ब्रेक-शू को अलग करते हुए तकनीकी परीक्षण किया। इसके बाद गंतव्य को मालगाड़ी रवाना हो सकी थी। इसके साथ ही आउटर पर रोकी गई मालगाड़ी को पास कराया जा सका। शाम चार के बाद यातायात सुचारू हो सका था।

स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया ब्रेक शू जाम होने से मालगाड़ी को रोका गया था।

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top