नैनीताल, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जीवन बीमा निगम की उत्तर मध्य क्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज चयन प्रतियोगिता का बुधवार को नगर के प्रमुख हेरिटेज होटल रॉयल नैनीताल में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में भारतीय जीवन बीमा निगम के विभिन्न मंडलों के 50 से अधिक विजेता भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मानसंसाधन विकास के प्रादेशिक प्रबंधक एससी गौतम ने प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
हल्द्वानी मंडल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष कार्मिक प्रबंधक एसके वर्मा ने मुख्य अतिथि शतरंज के अन्तरराष्ट्रीय मास्टर दिनेश शर्मा, कैरम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जहीर अहमद, शतरंज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बृजेश अग्रवाल, अन्तरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, अभिषेक पांडे, संजीव सिंह आदि का स्वागत अभिनंदन किया। आयोजन में आयोजक समिति के सचिव बीएस ह्यांकी, नैनीताल के शाखा प्रबंधक निखिल चौहान, पंकज त्रिपाठी, केवल भट्ट, अशोक कश्यप, राजेश, करन मेहरा, रविकांत राजू, हेम कांडपाल, हरीश नयाल, मुकुल सनवाल, मीना एवं पूनम सरोज आदि ने योगदान दिया।
यह खिलाड़ी पहुंचे अगले चक्र में
प्रतियोगिता में में दिनेश शर्मा, बृजेश अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, विजयंत कुमार, अविनाश श्रीवास्तव व मृत्युंजय चौधरी शतरंज के पुरुष वर्ग के अगले चक्र में तथा तनूजा कौशल, पूनम दुबे, रेखा गौड़, किरन गुप्ता, मुकेश कुमारी व प्रीति कुमारी शतरंज के महिला वर्ग के अगले चक्र में एवं सगीर अहमद, नीरज, राज किशोर नाथ, राकेश अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, गौरव रस्तोगी, नवरतन कुमार सरना व जहीर अहमद कैरम के पुरुष वर्ग के अगले चक्र में और रेणुका रॉय, ममता सोरंग, शिवांगी कन्नौजिया, पुनीता अग्रवाल व भावना गुप्ता कैरम के महिला वर्ग के अगले चक्र में पहुंचीं।
बताया गया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार 25 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें हल्द्वानी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक डीके जोशी मुख्य अतिथि रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह