Chhattisgarh

कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश का असर, कोयला खदानों में उत्पादन प्रभावित

कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश का असर, कोयला खदानों में उत्पादन प्रभावित
कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश का असर, कोयला खदानों में उत्पादन प्रभावित

कोरबा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) I कोरबा जिले में पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से एसईसीएल की खदानों में असर दिखने लगा है। बारिश की वजह से जिले के कोल माइंस में उत्पादन प्रभावित हो रही है।

मेगा परियोजनाओं में ही रोज होने वाले कोयला उत्पादन में कई टन तक घटा है। कुसमुंडा खदान के कई जगह पानी जमा होने के कारण उत्पादन में दिक्कत हो रही है बुधवार को उत्पादन लगभग पूरी तरह से बंद जैसे पड़ रहा। लगातार बारिश की वजह से मिट्टी कटाई कार्य में परेशानी हो रही है। खदान में वर्षा के कारण मशीन से मिट्टी कटपना मुश्किल हो जाता है। लगातार तीन-तीन बारिश होती रही है इससे खदानों के फेस मैं पानी भर गया है इस संबंध में जानकारी लेने के लिए प्रबंधन के अधिकारी को मोबाइल फोन से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

बारिश होने से खदानों में भारी मशीनों, वाहनों का परिचालन मुश्किल हो रहा है। दुर्घटना का भय बना रहता है, सबसे ज्यादा असर रात के शिफ्ट पर ड्यूटी पड़ता है। बारिश होने पर ऑपरेटरों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है, ताकि दुर्घटना न हो, जिसका असर कोयला उत्पादन पर पड़ता है। पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से उत्पादन फिर से प्रभावित हुआ है।अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना है, जिससे उत्पादन पर ज्यादा असर पड़ने की आशंका है।

रात्रि के समय बना रहता है खतरा

बारिश होने से खदानों में भारी मशीनों, वाहनों का परिचालन मुश्किल हो रहा है। दुर्घटना का भय बना रहता है, सबसे ज्यादा असर रात के शिफ्ट पर ड्यूटी पड़ता है। बारिश होने पर ऑपरेटरों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है, ताकि दुर्घटना न हो, जिसका असर कोयला उत्पादन पर पड़ता है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top