हरदोई, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिहानी में सरस्वती शिशु मन्दिर में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय वरिष्ठ आचार्य समीर बाजपेई ने कहा कि वर्तमान में समय में पर्यावरण का दूषित होना, सभी के लिए चिंता का विषय है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। सभी को समझना होगा कि जीवनदायनी आक्सीजन का एकमात्र स्रोत पौधे हैं।
प्रधानाचार्या बिन्दू सिंह ने कहा कि पौधे लगाए जाएं तो इसकी देखरेख पर भी ध्यान दिया जाए। पेड़ लगाकर उसको ऐसे ही छोड़ देते हैं तो ऐसे बहुत सारे पौधे या तो नष्ट हो जाते हैं अथवा उन्हें जानवर चारा बना लेते है। सभी लोग पौधे लगाएं तो इसके संरक्षण पर विशेष जोर दें, तभी पौधारोपण का उद्देश्य पूरा हो सकेगा।
सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्यी सुषमा व महिमा ने कहा कि पौधारोपण के लिए इसके संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि पेड़ लगाकर उसकी देखरेख नहीं करेंगे तो फिर संरक्षण नहीं हो पाएगा। इसलिए सभी लोग आज पौधारोपण के साथ इसका संरक्षण करने के लिए भी संकल्प लें। इसका भी ध्यान रखें कि अपने आसपास हरे-भरे पेड़ की कटान नहीं होने देंगे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा