मुरादाबाद, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवॉर्ड योजना में विद्यार्थियों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो चुकी है। इसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। मंगलवार को जारी हुई सूची के अनुसार अभी तक आवेदन करने के मामले में मुरादाबाद प्रदेश में 10 वें स्थान पर है। योजना के तहत 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे।
इंस्पायर अवॉर्ड योजना की मुरादाबाद की नोडल अधिकारी बबिता मेहरोत्रा ने बुधवार को बताया कि प्रत्येक स्कूल को पांच-पांच श्रेष्ठ विचार भेजने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अच्छे आइडिया के चयन की संभावना बढ़ जाए। योजना के तहत 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। जिले में 520 विद्यालयों को इंस्पायर अवॉर्ड के लिए नामांकन कराना है। मंगलवार तक जनपद के 27 स्कूलों से 125 नामांकन हो चुके हैं। पिछले वर्ष तक स्कूल बच्चों के विचार सीधे ऑनलाइन भेजे देते थे। इस बार आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब सभी विद्यालयों में एक विचार पेटी लगवाई गई है। इसमें छात्र अपने नए विचार, नए प्रयोग को जमा कर रहे हैं।
बबिता मेहरोत्रा ने आगे बताया कि इसके बाद सभी विद्यालयों से अधिकतम पांच श्रेष्ठ विचारों का चयन कर उन्हें लिंक पर अपलोड किया जा रहा है। विद्यार्थियों को योजना के तहत 10 हजार रुपये डीबीडी के माध्यम से दिए जाएंगे। अभी तक विद्यार्थी के अभिभावकों का बैंक खाता भी मान्य होता था, लेकिन अब छात्रों का खाता जरूरी है। तीन वर्षों से मुरादाबाद जनपद विचारों के चयन के मामले प्रदेश में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा है, जबकि नामांकन के मामले मुरादाबाद को चौथा और पांचवां स्थान मिला है। हमारा प्रयास है कि इस बार भी छात्र अधिक से अधिक आवेदन करें। जिससे मुरादाबाद बच्चों के नवाचारी विचारों को लेकर प्रदेश में अपना स्थान कायम रख सके।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा