Delhi

ऑटो यूनियन का प्रतिनिधि मंडल परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मिला

ऑटो यूनियन का प्रतिनिधि मंडल परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मिला

नई दिल्ली, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के ऑटो यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली सचिवालय में बुधवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान, प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन मंत्री के समक्ष अपने कुछ मुद्दे रखे, जिस पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा ऑटो चालकों का साथ देती रही है और हम आगे भी सरकार से सहयोग मिलने की उम्मीद करते हैं। परिवहन मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को उनके सभी मुद्दों का यथा शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार शुरू से ही ऑटो चालकों के साथ खड़ी रही है और उनके हितों को प्राथमिकता देती आई है। पिछले 9 सालों में सरकार ने ऑटो चालकों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए उनको कई राहतें देने का काम किया है। सरकार आगे भी ऑटो चालकों के साथ खड़ी रहेगी और उनके हितों को प्राथमिकता देती रहेगी।

इस दौरान ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके लिए बहुत सारे काम किए हैं और उन्हें सम्मान दिलाया है। खासकर कोरोना महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लग गया था, तब एक साथ सभी ऑटो चालक बेरोजगार हो गए थे। उस दौरान आमदनी नहीं होने के कारण घर की आर्थिक हालत खराब हो गई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी इस समस्या को समझा और दो बार 5-5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की।

दिल्ली सरकार से ऑटो चालकों को मिली ये राहतें

– कोरोना में 2 बार 5-5 हजार यानि कुल 10 हजार रुपये दिए।

– डिम्टस की फीस 1420 रुपए सलाना से घटाकर शून्य कर दी।

– सिम की फिस 584 रुपये सलाना से घटाकर फ्री कर दी।

– फिटनस की फिस 600 रुपये सलाना से घटाकर मुफ्त कर दी।

– ऑटो मीटर की रोड ट्राई भी खत्म की।

– ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस पर लगने वाली क्लास बंद कर दी।

– परमिट फीस को 1000 से घटाकर 500 कर दिया।

– आरसी का पता बदलवाले पर हर महीना 500 रुपये (6 हजार सालाना) पेनल्टी लगती थी। इसे घटाकर 100 (1200 रुपये सालाना) कर दिया।

– दिल्ली के अंदर 511 ऑटो स्टैंड बनवाए।

इसके अलावा ये भी काम किए

– ऑटो चालकों के परिवार का भविष्य भी सुरक्षित किया।

– सीएम केजरीवाल ने स्कूलों का कायाकल्प कर दिया

– सभी ऑटो वालों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। बुराड़ी के रमेश आटो वाले की बेटी केजरीवाल के सरकारी स्कूल में पढ़कर केंद्रीय विद्यालय में टीचर बन गई।

– 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है और 24 घंटे बिजली मिलती है।

– मोहल्ला क्लिनिक व अस्पतालों में इलाज फ्री होता है, दवाइयां फ्री मिलती हैं, पानी फ्री मिलता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top