बीड़ बबरान धाम में महाकालेश्वर के स्वरूप के दर्शनों के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
बीड़ बबरान धाम में महाकालेश्वर के अदभुत स्वरूप के दर्शन करके अभिभूत हो गए श्रद्धालु
हिसार, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास में पूजा-पाठ के लिए बीड़ बबरान धाम में विशेष व्यवस्था की गई है। यहां महाकालेश्वर राजा के स्वरूप के दर्शनों के लिए विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने बुधवार को बताया कि सावन मास के हर सोमवार एवं अन्य दिवसों पर हर रोज सायंकाल शंकर जी महाकालेश्वर का विशेष श्रृंगार किया जाता है। इस दौरान महाकाल की आभा देखने लायक होती है। श्रद्धालु महाकाल के स्वरूप के दर्शन करके अभिभूत हो जाते हैं और मन्नत मांगते हैं। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को सावन माह के पहले सोमवार को बीड़ बबरान धाम में श्रद्धालुओं का कोई पारावार नहीं था। इसी भांति 29 जुलाई, 5, 12 व 19 अगस्त के सोमवार को भी महाकालेश्वर के दर्शनों, पूजा व आराधना के लिए दूर-दूर से भक्तगण पहुंचेंगे।
महाकालेश्वर के दरबार के समक्ष माथा टेककर सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है और समस्त कष्टों का निवारण होता है। उन्होंने कहा कि महाकाल बड़े दयालु हैं और भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसलिए सावन माह में महाकालेश्वर की पूजा व आराधना का विशेष महात्म्य है। महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए भक्तगण हर रोज बीड़ बबरान धाम पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीड़ बबरान धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को धाम में स्थापित श्याम बाबा के दरबार, वीर हनुमान के मंदिर, अखंड ज्योत, महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष, शिव परिवार, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के दर्शनों का भी अवसर मिल रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा