Uttrakhand

पानी की आपूर्ति सुचारू कराने की मांग

पानी की समस्या के समाधान को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए।

गोपेश्वर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू करने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर बुधवार को नगरवासियों का एक शिष्टमंडल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मिला। शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत, संदीप झिक्वाण, मनमोहन ओली का कहना है कि नगर क्षेत्र के कई वार्डों में पानी की आपूर्ति लगातार बाधित चल रही है। कई बार विभाग से इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उनका आरोप है कि केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन निर्माण के लिए विभाग की ओर से पुरानी लाइन से ही पानी दिया जा रहा है जबकि केंद्रीय विद्यालय की ओर से विभाग को नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए धनराशि भी विभाग को उपलब्ध करवायी गई है। ऐसे में नगर क्षेत्र में पानी की किल्लत बनती जा रही है। साथ ही नगर क्षेत्र के लिए बनी योजना पर फिल्टर न होने के कारण जो पानी सप्लाई हो रहा है वह गंदा पानी आ रहा है। ऐसे में इस बरसाती सीजन में लोगों को तमाम बिमारियों से जुझना पड़ रहा है परंतु विभाग इसका संज्ञान नहीं ले रहा है। उन्होंने विभाग से इन समस्याओं को तत्काल समाधान की मांग की है। अन्यथा उपभोक्ताओं को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top