पुंछ, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्पोर्ट्स स्टेडियम पुंछ में शतरंज और बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू हुई है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी शतरंज और बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। उन्हें उनके स्पोर्ट टीचर ने सुबह 8 बजे तक स्टेडियम पहुंचने का निर्देश दिया था। जब छात्र वहां पहुंचे तो इनडोर स्टेडियम का गेट बंद पाया। छात्रों ने सुबह 11 बजे तक स्टेडियम के बाहर गेट खुलने का इंतजार किया, उन्हें उम्मीद थी कि गेट खुलेंगे और टूर्नामेंट शुरू होगा। सुबह 11 बजे तक कोई भी शिक्षक या अधिकारी गेट खोलने के लिए नहीं पहुंचे थे
जब इनडोर स्टेडियम के प्रभारी मुश्ताक अहमद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस दिन कार्यक्रम का प्रबंधन करना उनकी जिम्मेदारी नहीं थी। उन्होंने पहले ही चाबिया स्पोर्ट टीचर को सौंप दी थीं। उन्होनें देरी और मिसमेनेजमेंट के लिए स्पोर्ट टीचर की लापरवाही के कारण हुआ, जो समय पर नहीं पहुंचे।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह