बागपत, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । बागपत जिले की खेकडा कोतवाली पुलिस ने तीन तार चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से 15 कुंतल तार सहित तमंचे कारतूस और महिंद्रा पिकप गाड़ी बरामद हुई है। दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक साथी फरार है। खेकडा कोतवाली क्षेत्र के सुनहेड़ा बिजलीघर के जेई विनय कुमार ने 23 जुलाई को खेकडा थाने पर तार चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। बताया गया था कि अज्ञात चोरों द्वारा चलती विधुत लाइन में 33 केवीए की बिजली लाइन का तार काट कर चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की।
इसमें मंगलवार रात पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो चोर साैरभ और मनोज को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो तमंचे, कारतूस, तार कटर और मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने वसीम निवासी सीमापुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक महिंद्रा पिकप गाड़ी, 15 कुंतल चोरी का तार, एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। सीओ खेकडा का कहना है कि तीन तार चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनका एक साथी फरार है, जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला