Bihar

अस्पताल में लगा बोर्ड, मरीजों को दलाल से बचने की दी सलाह

अस्पताल में लगा बोर्ड, मरीजों को दलाल से बचने की दी सलाह

किशनगंज,24जुलाई (Udaipur Kiran) । सदर अस्पताल में एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें लोगों को दलालों के खिलाफ सावधान किया जा रहा है। सदर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को बहला फुसलाकर निजी अस्पताल में ले जाने वाले दलालों को पहले भी हिदायत दी गई थी लेकिन, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल परिसर में दलालों से बचने का बैनर लगवा दिया है। यह सदर अस्पताल के गेट के ठीक सामने लगाया गया है। सिविल सर्जन को इस मुहिम पर काम करने का आदेश दिया गया है। छुट्टी होने के बावजूद घूम-घूम कर सभी वार्ड सहित अन्य तरह की जानकारी लेने को कहा गया है।

पोस्टर में स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार का लोगो का चिन्ह भी है।बोर्ड पर स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि दलाल से सावधान रहना है और किसी भी तरह की जानकारी अथवा मदद के लिए पदाधिकारी से मरीज को मिलना है। किसी भी बाहरी व्यक्ति से बातचीत या सलाह नहीं लेना है। किसी के बहकावे में नहीं आना है। मरीज की सहायता के लिए सदर अस्पताल के प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अधीक्षक व सिविल सर्जन का मोबाइल नंबर तक दिया गया है। ताकि, मरीजों को किसी प्रकार की समस्या होने पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके। बताया जाता है कि बोर्ड के लग जाने से गरीब जरूरतमंद लोगों को राहत जरूर मिलेगी। वहीं, सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने बताया कि यह बैनर लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top