दक्षिण 24 परगना, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बारुईपुर थानांतर्गत बेलेगाछी इलाके में एक पति की अय्याशी में जब पत्नी बाधा बनी तो वह उसकी हत्या करने के लिए सुपारी किलर लेकर आ गया। पुलिस ने सुपारी किलर और आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह पुलिस आरोपितों को इलाके में ले गई और उनकी निशानदेही पर झाड़ियों झाड़ियों से दो बंदूक बरामद किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तकरीबन ढाई साल पहले जीवनतला के निवासी नूर हुसैन फकीर की शादी संतोषपुर इलाके की रहने वाली आसमां बीबी से हुई थी। शादी के बाद नूर का एक अन्य महिला से विवाहेतर संबंध स्थापित हो गया। इससे नूर के परिवार में अशांति शुरू हो गई थी। बारुईपुर थाना अंतर्गत बेलेगाछी के नबपल्ली में असमां बीबी के दादा के घर के मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता बैठक बुलाई गई। नूर दोस्त बनाकर सुपारी किलर साहिल खान को मध्यस्थता बैठक में ले गया। कोलकाता के चितपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला साहिल खान इलाके में कुख्यात बदमाश के रूप में जाना जाता है।
गोपनीय सूत्र से खबर मिलने के बाद बारुईपुर थाने की पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नूर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जब आरोपितों को पकड़ रही थी तब उन्होंने असलहे तालाबों और झाड़ियों में फेंक दिये थे। बुधवार को पुलिस ने वहां तलाशी अभियान चलाकर आसमां बीबी के दादा के घर के पीछे तालाब और झाड़ियों से गोलियों से भरी बंदूक बरामद की। घटना में कुल दो आग्नेयास्त्र बरामद किये गये हैं। आरोपित पति नूर और साहिल खान से बारुईपुर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा