फरीदाबाद, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बिजली विभाग में तैनात एक्सईएन के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उनसे मारपीट कर दी। इस घटना में एक्सईएन को काफी गंभीर चोट आई हैं। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की शिकायत करने पहुंचे एक्सईएन को ही पुलिस ने दो घंटे तक चौकी
पर बैठाए रखा।एक्सईएन विनय अत्री ने बताया कि बुधवार सुबह उनके घर पर रोजाना की तरह अखबार देने वाला राजू अख़बार लेकर आया। राजू ने आते ही अखबार के बकाया रुपये मांगे। एक्सईएन के अनुसार उन्होंने कहा कि वह दो-तीन दिन से घर पर नहीं थे। इसलिए तुम मुझे जीएसटी का बिल दे दो, मैं तुम्हारी पेमेंट कर देता हूं। लेकिन राजू ने उन्हें जीएसटी के साथ बिल देने से मना कर दिया और रुपये लेने की धमकी देते हुए चला गया। विनय ने बताया कि राजू के जाने के वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी में जुट गया। कुछ देर बाद राजू अन्य दो लोग लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आ गए और लाठी डंडों व लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। उन्हें बचाने के लिए उनकी पत्नी और बेटी दौड़ी तो उन्होंने उनके साथ भी हाथापाई की। घटना की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विनय अत्री ने बताया कि उन्हें इससे भी ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब वह शिकायत लेकर के सैनिक कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचे। विनय ने आरोप लगाया कि लगभग दो घंटे तक चौकी में बेवजह ही बैठाया रखा। शिकायत लेने की बात तो दूर उनसे सही से बात नहीं की गई। उन्हें उल्टा पुलिस द्वारा धमकाया गया। विनय ने यह भी आरोप लगाया कि सतबीर नाम के एक पुलिसवाले ने धमकाते हुए उनसे कहा कि आपको अखबार वाले से बिल नहीं मांग कर उसे पैसे दे देने चाहिए थे, झगड़ा ही नहीं होता। विनय ने कहा कि जब अन्य साथियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उनके विभाग के करीब 15, 20 लोग सैनिक कॉलोनी चौकी पहुंचे। पुलिस दो घंटे बाद बढ़ती भीड़ को देख दबाव में आकर शिकायत ली। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर कुमार सक्सैना