जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अजमेर टीम ने भीलवाड़ा में आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ हाइवे नंम्बर 48 पर परिवहन विभाग भीलवाड़ा के परिवहन निरीक्षक उड़नदस्ता के महेश पारीक एवं अन्य कार्मिक गार्ड्स को ट्रकों वालों से अवैध वसूली करते 1 लाख 47 हजार रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि के साथ मौके पर पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को गोपनीय सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ हाइवे नंम्बर 48 पर उड़नदस्ता, परिवहन विभाग भीलवाड़ा के अधिकारी एवं कार्मिक गार्ड्स ट्रकों वालों से अवैध वसूली करते हैं। जिस पर एसीबी, अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही करते हुये भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ हाइवे नंम्बर 48 पर परिवहन निरीक्षक उड़नदस्ता के महेश पारीक एवं अन्य कार्मिक गार्ड्स को ट्रकों वालों से अवैध वसूली करते 1 लाख 47 हजार रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि के साथ मौके पर पकड़ा है।
(Udaipur Kiran) सैनी