Uttar Pradesh

श्रीअयोध्या न्यास ने नक्षत्र वाटिका, पंचवटी व नवग्रह वाटिका में पौध रोपित किए

श्रीअयोध्या न्यास ने नक्षत्र वाटिका, पंचवटी व नवग्रह वाटिका में हरिशंकरी पौधो को किया रोपिता

अयोध्या, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा के पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास ने नक्षत्र वाटिका, पंचवटी व नवग्रह वाटिका निर्माण करके अयोध्या में हरिशंकरी सहित अन्य पौधों को रोपिता करने के अभियान की शुरुआत मंगलवार से कर दिया है। अभियान की शुरुआत कम्पोजिट विद्यालय दर्शननगर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा में दस स्थानों पर पौधरोपण करके हुई। जिसमें नौ पौधे नीम, पीपल, बरगद समेत अन्य वृक्षों के व एक पौधा हरिशंकरी वृक्ष का लगाया गया। सभी पौधों मेंं टी गार्ड लगाया गया है।

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि रोपण के बाद पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा अहम होती है। इसके लिए अभियान में रोपित किए जाने वाले सभी पौधों में टी गार्ड की व्यवस्था की गई है। सनातन धर्म में वृक्षों की पूजा होती है। आषाढ़ मास में पीपल, बरगद, नीम, आंवला व अशोक जैसे पौधो के रोपण की परम्परा है। बारिश का मौसम होने के कारण इस समय रोपित किए गये पौधे आसानी से वृक्ष का रुप ले लेते है। हरिशंकरी वृक्ष का पौराणिक व अध्यात्मिक महत्व है। पीपल, बरगद व पाकड़ के सम्मलित रोपण को हरिशंकरी कहते है। तीनों के पौधों का इस प्रकार रोपित किया जाता है जिससे तीनों वृक्षों का संयुक्त छत्र विकसित हो व तीनों वृक्ष के तने विकसित होने पर एक तने के रुप में दृष्टिगोचर हो। अपने भीतर कई प्रकार की खूबियां व महत्व को समेटे हरिशंकरी वृक्ष को एक वृहद अभियान के तहत अयोध्या में रोपित किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूरा में खण्ड शिक्षाधिकारी रियाजुद्दीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ विश्वनाथ सिंह, ओम प्रकाश यादव, शिवनारायन तिवारी, प्रधानाध्यापक संतोष सिंह, रामगोपाल मांझी, राम सुभावन विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, हरि प्रकाश सिंह व दर्शननगर में दिव्य प्रकाश तिवारी, विनोद कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक शारदा कुमारी, पार्षद मनीष, अरविंद पाण्डेय मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top