औरैया, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी आर. एस. गौतम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय नोडल अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्थाएं स्वयं समीक्षा करते हुए साप्ताहिक प्रगति के साथ पूर्ण कराये और यदि किसी कारणवश कार्य में व्यवधान हो रहा है तो उसके संबंध में नियमानुसार पत्राचार आदि की कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराये। उन्होंने बैठक में समीक्षा हेतु अपनी-अपनी रिपोर्ट वर्तमान स्थिति को प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें ताकि प्रगति की सही जानकारी प्राप्त हो सके।
सीडीओ ने निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, परंतु निरीक्षण में कोई कमी दृष्टिगत हुई है तो उसका संज्ञान करके तत्काल सही करते हुए हस्तांतरण की कार्यवाही कराये ताकि उसको उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा अनावश्यक विलम्ब शिथिलता बरती जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) कुमार / मोहित वर्मा