नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने मंगलवार को उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ उत्तर रेलवे की कार्य-प्रगति की समीक्षा की। बड़ौदा हाउस में हुई इस बैठक में संरक्षा प्रोटोकॉल को बढ़ाने के साथ-साथ कर्मचारियों और यात्रियों दोनों के लिए संरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
समीक्षा बैठक के अलावा, महाप्रबंधक ने यात्रियों और रेल संपत्ति की संरक्षा व सुरक्षा में उच्च मानकों को बनाए रखने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले 5 सजग कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया।
समीक्षा बैठक के दौरान, चौधुरी ने रेलपथों और रेलफाटकों के अनुरक्षण मानकों में सुधार तथा हाई स्पीड सेक्शन में पटरियों के किनारे चारदीवारी के निर्माण पर जोर दिया। मानसून के दौरान भारी बारिश से रेल परिचालन में कोई दिक्कत न आए। इसके लिए उन्होंने सभी मंडलों को पटरियों पर जलभराव और गाद जमा होने की समस्या से निपटने के लिए निवारक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने जहां भी जरूरत हो, पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से मंजूरी लेने में तेजी लाने के निर्देश भी दिए ताकि ये पटरियों या ओएचई तारों के लिए खतरा न बनें।
महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि रेल ज्वाइंटों और वेल्डों की जांच और लुब्रिकेशन के काम को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। समीक्षा बैठक में ट्रैक के रखरखाव, ज्वाइंटों के वेल्ड और सिग्नलिंग सिस्टम की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने दोहरीकरण और नई लाइनों की विभिन्न महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज