जबलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते शहर में कच्चे मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। इसी के चलते कोतवाली थाना अंतर्गत एक मकान की बाहरी दीवार ढह गई जिससे एक गाए व दो लोग घायल हो गए। क्षेत्रीयजनों के अनुसार मकान मालिक को कई दिनों से सूचना दी जा रही थी कि उसकी दीवार कमजोर हैं, परंतु लापरवाही के चलते वह टालता रहा था। खाली पड़े मकान की दीवार ढह जाने से जहां दो लोग घायल हो गए वहीं एक गाय भी इसका शिकार हो गई।
क्षेत्रीयजनों ने जब मकान मालिक से संपर्क करना चाहा तो उसने इंकार कर दिया। वही नगर निगम को इस जर्जर मकान की पूर्व में भी सूचना दी जा चुकी थी परंतु लापरवाही के चलते विभाग ने केवल खाना पूर्ति की ध्यान नहीं दिया इसका खामयाजा लोगों को उठाना पड़ा। वहीं क्षेत्रीय पार्षद से जब संपर्क करना चाह तो उनका फोन नहीं उठा। विभाग के नकारापन एवं मकान मालिक की हठधर्मिता के चलते अभी भी बाकी बचा कमजोर हिस्सा लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने तैयार है और शायद नगर निगम इस हादसे का इंतजार कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा