Madhya Pradesh

जबलपुर: देश भर में 24 जुलाई को मनाया जाएगा आयकर दिवस

जबलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । करदाताओं के योगदान को सम्मानित करने और उनकी सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से देश भर में आयकर विभाग 24 जुलाई को आयकर दिवस मनाता है। इसका उद्देश्य करदाताओं को उत्साहित करना होता है। आयकर विभाग जबलपुर द्वारा इस वर्ष यह रेल उत्सव भवन मदन महल में मुख्य कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

इस वर्ष की आयकर दिवस की थीम ट्रांसपेरेंसी और समर्पण है जो विभाग की पारदर्शिता और करदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के संकल्प को दर्शाता है। इस वर्ष भी विभाग ने अपनी ऑनलाइन सेवाओं को और भी सुलभ और सरल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं जिससे करदाताओं को ई-फाइलिंग प्रक्रिया में आसानी हो सकती है। इस कार्यक्रम में रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय मुख्य स्थिति के रूप में होगी। इसके साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों में आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण,सीए एशोसियेशन,टैक्स बार एसोसिएशन और उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top