Delhi

पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले के स्पेशल स्टाफ और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान माखन, राजू और राजेंद्र के रूप में हुई है। यह तीनों दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पहले मामले में स्पेशल स्टाफ ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगा करके माखन और राजू को दबोचा। पुलिस ने माखन को फरीदाबाद के एक फार्म हाउस और राजू को साकेत कोर्ट के पास से पकड़ा है। जांच में पता चला है कि माखन पहले से दो मामलों में शामिल रहा है। जबकि राजू नौ अपराधिक मामलों में शामिल है। इस पर मयूर विहार, कोटला मुबारकपुर, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, शाहदरा और सरिता विहार थाने में मामला दर्ज है।

दूसरे मामले में एएटीएस की टीम ने राजेंद्र उर्फ महाराज को पकड़ा है। इसके बारे में हेड कांस्टेबल संदीप को सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना को पुख्ता कर दिल्ली के होलंबी कला स्थित मेट्रो विहार इलाके में ट्रैप लगाकर आरोपित को दबोचा। पुलिस के अनुसार द्वारका कोर्ट ने इसे 13 साल पहले भगोड़ा घोषित किया था। यह दिल्ली के कई थाना इलाकों में दर्ज 28 मामलों में शामिल भी रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top