जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । आमेर थाना इलाके में होटल मैनेजर को ब्लैकमेल कर एक महिला द्वारा चार लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पीडित मैनेजर का आरोप है कि रुपये वसूली के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर ब्लैकमेल कर हनी ट्रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए वसूलना शुरू किया। इस संबंध में पीड़ित होटल मैनेजर ने थाने में आरोपित महिला खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी 33 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि वह आमेर इलाके में स्थित एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पिछले आठ महीने पहले ही होटल में गेस्ट रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर महिला ने ज्वाइन किया था। एक साथ जॉब करने के कारण दोनों में बातचीत होने गई। बातचीत के दौरान आरोपी महिला मित्र ने उसे प्यार के जाल में फांस लिया। जरुरत बताकर दस-बीस हजार रुपए ऐंठने लगी। बार-बार रुपयों की डिमांड से परेशान होकर पैसे देने से मना कर दिया। रुपए मिलना बंद होते ही महिला के तेवर बदल गए। वह सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देने लगी। उसकी पत्नी को बताने के साथ ही हनी ट्रैप केस में फंसा कर जिदंगी बर्बाद करने की धमकी देती। होटल मालिक से शिकायत करने पर महिला ने अपनी गलती मानकर लिखित मे माफी मांगी। कुछ दिन बाद दोबारा से बदनाम करने की धमकी देने पर होटल मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया। वहीं दस दिन बाद इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो के साथ आपत्तिजनक बात लिखकर पोस्ट की। महिला ने कॉल कर बोला कि अभी तो बदनाम कर रही है, फिर दुष्कर्म का केस लगाएगी। वॉट्सऐप कॉल कर लगातार धमकी देकर तीन लाख रुपए की डिमांड की। रुपए देने पर पोस्ट डिलीट कर कोई कार्रवाई नहीं करने की कहा और छह जुलाई को रुपए लेने के बाद आरोपित महिला अपने साथी पुष्पेन्द्र के साथ फ्लाइट से चंडीगढ़ चली गई। इसके बाद रात को वॉट्सऐप पर जयपुर एयरपोर्ट पर फोटो खींचकर उसने भेजा। आठ जुलाई को इंस्टाग्राम पर दोबारा आपत्तिजनक बात लिखकर पोस्ट डाल दी। पोस्ट हटाने की कहने पर पांच लाख रुपए की डिमांड की। धमकाने पर पचास हजार रुपए उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। 12 जुलाई को 20 हजार रुपए ओर डाल दिए। 18 जुलाई को इंस्टाग्राम पर फिर से बदनाम करने के लिए पोस्ट डाल दी। बार-बार रुपयों की डिमांड कर ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने आमेर थाने में मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुट गई।
(Udaipur Kiran) सैनी