नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लाेकसभा में पेश किए गए ‘केन्द्रीय बजट 2024-25’ में बच्चों के लिए एक नई पेंशन योजना ‘वात्सल्य’ की घोषणा की है। इस पेंशन योजना में माता-पिता और अभिभावक अंशदान करेंगे। वयस्क होने पर, इस योजना को सहज रूप से एक सामान्य एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि एनपीएस की समीक्षा के लिए गठित समिति ने अपने काम में पर्याप्त प्रगति की है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा समाधान निकाला जाएगा, जिससे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकल सके। साथ ही आम जनता के हितों की सुरक्षा के लिए राजकोषीय दूरदर्शिता भी बनाई रखी जाएगी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी / रामानुज