शिमला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि प्रधान देश के लिए नई दूरगामी कृषि योजनाएं बनाई गई हैं। प्राकृतिक खेती के लिए विशेष प्रावधान – रोजगार की दृष्टि से कौशल विकास पर बहुत जोर दिया गया है। पूरे बजट में मध्य वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। आयकरमें भी विशेष रियायती दी गई है। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और यह बजट समाज के हर व्यक्ति को शक्ति प्रदान करेगा।
(Udaipur Kiran) शुक्ला / पवन कुमार श्रीवास्तव