देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने संसद में पेश बजट को सर्वहितकारी तथा समावेशी बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में प्रत्येक वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है।
मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट से देश की प्रगति तो होगी ही, साथ ही इससे पार्टी के संकल्पों की भी पूर्ति हो रही है। इस बजट में देश के प्रत्येक वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है तथा सबके उत्थान के लिए प्रावधान किए गए हैं। चाहे वह नौजवान हो, किसान हो, बेरोजगार हो, गरीब या आम आदमी, दुकानदार हो या अन्य व्यवसायी सबके लिए बजट में व्यवस्था की गई है। बेरोजगारी कम करने केलिए स्वरोजगार पर विशेष जाेर दिया गया है। चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के लिए बजट में विशेष व्यवस्था है, जिसके लिए हम सब वित्तमंत्री तथा प्रधानमंत्री के आभारी है। उनके अनुसार इस बजट में उत्तराखंड जैसे आपदाग्रस्त राज्य के लिए आपदा की भरपाई के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। इस व्यवस्था के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रदर्शन किया है।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र कुमार सक्सैना