हरिद्वार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । नौकरी लगाने के नाम पर महिलाओं के जेवर ठगने के शातिर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से ठगी के जेवर व बाइक बरामद की है।
सिडकुल थाना क्षेत्र में 20 व 21 जुलाई को दो महिलाओं ने तहरीर देकर अज्ञात आरोपित के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर उनके जेवर ठग कर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। तहरीर में पीड़ित महिलाओं ने कहा कि एक कंपनी में इंटरव्यू के नाम पर सोने के कान के कुंडल को कंपनी में ले जाना प्रतिबंधित होने की बात कहकर अज्ञात आरोपित ने जेवर अपने पास सुरक्षित रखने की बात कही और आरोपित उनके जेवर लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज सिडकुल क्षेत्र स्थित केबिन केयर तिराहे के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता राशिद निवासी ग्राम छोटी एकड़ खुर्द, थाना पथरी, हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से महिलाओं से ठगे कान के कुंडल, गले का पेंडल, अंगूठी आदि जेवर बरामद किए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव