जम्मू, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज मंगलवार को दोनों तरफ से खुला है। आज राजमार्ग पर दोनों तरफ से छोटे वाहन चल रहे हैं। बड़े़ वाहनों को फिलहाल रोककर रखा गया है। राजमार्ग पर जगह-जगह बड़े वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। आज बड़े वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर चलेंगे। इसके लिए बड़े वाहन चालकों को आदेष का इंतजार करना होगा। हाईवे पर ट्रैफिक की स्थिती का जायजा लेने के बाद बड़े वाहनों को चलने दिया जाएगा।
जम्मू से श्रीनगर की ओर कोई भी बड़ा वाहन नहीं चलेगा। ऐसा ट्रैफिक पुलिस की एडवचाइजरी में कहा गया है। ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट रामबन की ओर से जानकारी मिली है कि मौसम कलाउडी है। अभी तक हाईवे पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है जिससे कि वाहनों के चलने में कोई रूकावट नहीं आई है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह नियमों का पालन करते हुए कतारों में चलें और ओवरटेक न करें। इसके अलावा अधिकारियों ने वाहन चालकों से भूस्खलन होने वाले क्षेत्रों में न रूकने को कहा है।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह