जम्मू, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार को श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत माह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर,कार्याध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद जम्मू कश्मीर लद्दाख राजेश गुप्ता, एसएसपी कुलवीर हांडा ,एसपी रूरल बृजेश शर्मा, रीजनल डायरेक्टर सोशल फॉरेस्ट्री जम्मू रीजन रविंद्र सिंह, सफीर हुसैन शाह डीएफओ सोशल फॉरेस्ट्री जम्मू डिवीजन,
एसएचओ पक्का डंगा राकेश जामवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट प्रधान महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा और ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है कि पिछले वर्ष की वांति इस वर्ष भी ट्रस्ट संस्कृत माह को मनाने जा रहा है जिसका शुभारंभ आज सामाजिक वानिकी प्रभाग जम्मू के सहयोग से पक्का डंगा पुलिस स्टेशन के बाहर पांच हजार पौधो का वितरण कर किया गया। पूरे माह देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए भव्य कार्यक्रम होंगे। संस्कृत माह का समापन 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के दिन होगा। कार्याध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद जम्मू कश्मीर लद्दाख राजेश गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में संस्कृत के स्वर्णिम युग की पुनर्स्थापना के लिए दशकों बाद महंत रोहित शास्त्री द्वारा एक एतिहासिक कदम उठाया गया। उन्होंने संस्कृत भाषा और प्राचीन ऋषियों के संदेशों के संरक्षण, विकास और प्रचार के लिए ट्रस्ट की ओर से लिए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा था कि इस प्राचीन भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए एक लचीला और अनौपचारिक दृष्टिकोण अपनानने के लिए मिलकर काम करना होगा। एसएसपी कुलवीर हांडा ने कहा कि व्याकरण से सिद्ध भाषा संस्कृत कम्प्यूटर के लिये भी उपयुक्त मानी गई है संस्कृत हमारे परिवेष से जुड़ी भाषा है। उम्मीद है कि समाज के अन्य हिस्सों से भी इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास होंगे और संस्कृत एक बार फिर जम्मू कश्मीर की प्रचलित भाषा बनेगी।आज जो पौधारोपण वितरण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे हर माह में एक पौधा जरूर लगाएं।
एसपी रूरल बृजेश शर्मा ने कहा कि हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन के लिए सभी प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
रीजनल डायरेक्टर सोशल फॉरेस्ट्री जम्मू रीजन रविंद्र सिंह ने कहा कि महंत रोहित शास्त्री देववाणी संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हुए समाज के उत्थान में अपनी विशिष्ट भूमिका निभा रहे हैं।
एसएचओ पक्का डंगा राकेश जामवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से संस्कृत प्रेमियों का मनोबल बढ़ाएगा तथा पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है और हमे एकजुट होकर अपनी संस्कृति व नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए कार्य करना होगा।
इस अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग दिनेश जोशी,आरके छिब्बर, केके शर्मा, सत पाल शर्मा, वनीत,प्रो शरद चंद्र शर्मा, दीपक गुप्ता,दिलभादुर सिंह जामवाल,उ पवन खजूरिया, इंस्पेक्टर राकेश जामवाल, राहुल सलाथिया, सुनील सिंह, राकेश गंडोत्रा, सौरव सिंह आदि ट्रस्ट के अन्य सदस्य और एसएफडी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / सुमन लता / बलवान सिंह