HEADLINES

बजट 2024- तीन कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट

स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 024 के तहत कैंसर मरीजों को राहत देते हुए तीन दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की है। रोगियों पर वित्तीय बोझ को कम करने के उद्देश्य से तीन अतिरिक्त कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट की घोषणा की। वित्त मंत्री ने बिहार में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की घोषणा भी की।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री ने घरेलू उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम के तहत मेडिकल एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाले एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) में बदलाव की सिफारिश की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024 में एक्स-रे उपकरण पर बीसीडी में बदलाव शामिल हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top