Uttrakhand

आज से कांवड़ की रफ्तार पर लगेगी ब्रेक

कांवड़ ले जाते कांवड़िए

हरिद्वार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । अधिकारिक तौर पर कांवड़ मेले की शुरुआत सोमवार से हो गई है जबकि कांवड़ मेला विगत 10 दिनों से जारी है। 2 अगस्त को कांवड़ मेले का समापन होगा। इस दौरान करीब 5 करोड़ कांवड़ियों के यहां आने का अनुमान बताया जा रहा है।

विगत तीन दिनों से कांवड़ यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली किन्तु आज से कांवड़ के उठान पर ब्रेक लग जाएगी। कांवड़ियों के आगमन के साथ उठान भी कम होगा। इसका मुख्य कारण है की आज से पंचक की शुरुआत हो रही है। पंचक शुरू हो जाने के कारण अब कुछ दिन कांवड़ियों का आगमन कम रहेगा।

मान्यता है कि पंचकों में कांवड़ नहीं उठाई जाती। पंचक 27 जुलाई को समाप्त होंगे। अनुमान है कि अब 26 जुलाई से अधिक भीड़ होगी। हालांकि जिला प्रशासन मानता है कि कांवड़ का सबसे चरम और चुनौतीपूर्ण दौर 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच रहेगा। इन चार दिनों में ही करीब डेढ़ से दो करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने का अनुमान है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव

Most Popular

To Top