बाराबंकी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सफदरगंज थाना पुलिस ने गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। बदमाश ने एक दिन पहले गोकशी की घटना को अन्य साथियों संग अंजाम दिया था। तभी से पुलिस उसकी धरपकड़ में जुटी थी। जब यह दूसरी घटना को अंजाम देने निकले तब पुलिस को सटीक सूचना के अधार पर घेरकर गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी दक्षिणी डॉ. अवधेश नारायण ने बताया कि बीते सोमवार की देर रात सफदरगंज थाना प्रभारी को तुरकानी मोड़ पर अपराधियों की तलाश कर रहे थे। तभी सामने से दो मोटर साइकिल पर 06 लोग आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस टीम ने जब फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश सादाब निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंज का है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे व निशानदेही पर एक तमंचा समेत गाेकशी में प्रयुक्त हाेने वाली अन्य चीजें बरामद कर ली गई हैं। गिरफ्तार सादाब के विरूद्ध जनपद में गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट तथा गोवध अधिनियम के अभियोग पंजीकृत हैं।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / दीपक वरुण / मोहित वर्मा