Madhya Pradesh

सभी एंबुलेंस से निश्चित गाइडलाइन का पालन करवाएंः कलेक्टर

सभी एंबुलेंस से निश्चित गाइडलाइन का पालन करवाए - कलेक्टर

मंदसौर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सिविल सर्जन एवं आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी एंबुलेंस द्वारा गाइडलाइन का पालन किया जाए। एंबुलेंस द्वारा किराया लेना, ऑक्सीजन की समस्या इत्यादि की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कोषालय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को नहीं देखा है। उन विभाग के अधिकारियों का वेतन काटने की कार्यवाही की जाए। राजस्व महा अभियान अंतर्गत प्राथमिकता के साथ लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। इस अभियान के अंतर्गत सभी एसडीएम तहसीलों का प्रकरण वाइज निरीक्षण भी करें। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सभी सीईओ पेड़ लगाने की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करें। पीआईयू विभाग मेडिकल कॉलेज से संबंधित अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करें। कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सोसायटी में पर्याप्त खाद उपलब्ध रहे। प्रतिदिन गूगल सीट पर सोसायटी अनुसार खाद की जानकारी अपडेट करें। बैठक के दौरान वनमंडल अधिकारी संजय रायखेड़े, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, सभी एसडीएम, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलौआ तोमर

Most Popular

To Top