HEADLINES

आईएनएस ब्रह्मपुत्र में लगी भीषण आग, एक नाविक लापता

मुंबई डॉकयार्ड में मरम्मत के दौरान एक नौसेना शिप में आग लगी,कोई हताहत नहीं

मुंबई, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । वॉरशिप आईएनएस ब्रह्मपुत्र में रविवार को लगी भीषण आग में जहाज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद से एक नाविक लापता है। लापता नाविक की छानबीन नौसेना की टीम कर रही है।

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस ब्रह्मपुत्र में भीषण आग लगने के बाद यह जहाज समुद्र में एक तरफ झुक गया। बयान में कहा गया है कि अधिकारी एक नाविक की तलाश कर रहे हैं जो आग की घटना के बाद से लापता है। नौसेना ने कहा कि जैसा कि पहले बताया गया था 21 जुलाई की शाम भारतीय नौसेना के बहु-भूमिका वाले फ्रिगेट जहाज ब्रह्मपुत्र में आग लग गई थी। जब वह एनडी (एमबीआई) में मरम्मत के लिए जा रहा था। 22 जुलाई की सुबह तक नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई 6 एनडी (एमबीआई) 8 और बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के अग्निशामकों की सहायता से जहाज के चालक दल ने आग पर काबू पा लिया। बयान में आगे कहा है गया कि फ्रिगेट आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर लगी आग की घटना में युद्धपोत (बंदरगाह की तरफ) गंभीर रूप से झुक गया। तमाम कोशिशों के बावजूद जहाज को सीधा नहीं किया जा सका है। जहाज अपने बर्थ के साथ-साथ और भी झुकता चला गया और फिलहाल एक तरफ टिका हुआ है। एक जूनियर नाविक को छोड़कर सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है जिसकी तलाश जारी है। दुर्घटना की जांच के लिए भारतीय नौसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) यादव / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top