CRIME

एसबीआई फ्रेंचाइजी संचालक को घायल कर तीन लाख 80 हजार रुपये की लूट

पुलिस कर्मियों से घटना की जानकारी लेते एसपी
पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते एसपी
घायल का हाल-चाल लेते एसपी

अमेठी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की फ्रेंचाइजी चलने वाले सर्वेश शुक्ला को बदमाशों ने चाकू से वारकर तीन लाख 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एसपी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक जब सर्वेश शुक्ला बैंक से पैसे निकालने के लिए अपने ग्राहक सेवा केंद्र से बाइक से निकले थे, तभी रास्ते में उन्हें अनिल मिश्रा और एक अज्ञात व्यक्ति कार से जाते हुए मिल गए और वह अपनी बाइक रास्ते में ही खड़ी कर कार से एसबीआई चले गए। जहां पर चेक के माध्यम से 3 लाख 80 हजार रुपये निकाल कर कार से वापस आ रहे थे। सर्वेश शुक्ला आगे वाली सीट पर बैठे थे बगल में अनजान व्यक्ति गाड़ी चला रहा था और पीछे उनके साथी अनिल मिश्रा बैठे हुए थे। कुछ ही दूरी पर जाने के बाद अनिल मिश्रा ने गमछा से सर्वेश शुक्ला का मुंह दबा लिया और गाड़ी चला रहा है व्यक्ति चाकू से सर्वेश शुक्ला के पेट में हमला कर दिया। जिसके बाद सर्वेश शुक्ला बेहोश हो गए और वह दोनों सर्वेश को सड़क के किनारे फेंक कर रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

उधर से गुजर रहे राहगीरों ने सर्वेश को पहचान कर परिजन को सूचित किया। इसके उपरांत परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स सहित सीओ और एसपी ने पहुंचकर जानकारी लेते हुए तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है। शीघ्र रही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / LOKESH Kumar / राजेश

Most Popular

To Top