Uttar Pradesh

सैनिक का सम्मान करना गर्व की बात – प्रदीप शुक्ल

सैनिक का सम्मान करना गर्व की बात*– *प्रदीप शुक्ल*

गोरखपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती वर्ष पर कारगिल युद्ध नायक सहजनवा निवासी कर्नल विशाल दुबे को विधायक प्रदीप शुक्ल ने सोमवार को आवास पर आमंत्रित कर उन्हें मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ, उस समय कैप्टन विशाल दुबे अपने टीम का नेतृत्व करते हुए 16 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। इस ऑपरेशन विजय के अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल विजय में महती भूमिका निभाई। वर्ष 2003 में बारामुला में एक ऑपरेशन के दौरान इनको गोली भी लगी। सैनिक परिवार से होने के नाते बचपन से ही सैन्य क्षेत्र में अपना करियर बनाने का स्वप्न देखा था। पिता कर्नल कृष्णानंद दुबे 1965 को पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए गोली लगी और 1971 में भी पाकिस्तान से युद्ध लड़े थे और दोनों युद्ध के विजय में उनका अहम योगदान था।

कर्नल विशाल दूबे भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए कारगिल युद्ध लड़े और उसके हीरो बने। कर्नल विशाल दुबे के सम्मान पर एनसीसी ग्रुप गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने भी उन्हें बधाई दिया है।

(Udaipur Kiran) / Prince Pandey / राजेश

Most Popular

To Top