Chhattisgarh

बाढ़ में चार दिनों तक जंगल में फंसे जवानों को हेलीकाप्टर से निकाला गया

Jawan

बीजापुर , 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में नक्सलियों के खिलाफ जवानों की कार्रवाई जारी है। 19 जुलाई को बीजापुर के इलमिडी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद बारिश शुरू हो गई और लगभग चार दिनों से ग्रेहाउंड्स के जवान बाढ़ में फंसे रहे। जवानों के फंसे होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने आज सोमवार को जंगल में फंसे पुलिसकर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्य्म से बाहर निकला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को बीजापुर के इलमिडी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। वापसी के दौरान जवान तेलंगाना के पेनगुल नदी में आये बाढ़ में फंस गए थे। चार दिनों तक ग्रेहाउंड्स के जवान बिना राशन और खाद्य सामग्री के बाढ़ में फंसे रहे। जवान नक्सल अभियान के लिए बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर आए थे। लौटते समय खराब सड़क और बारिश के कारण जंगल में फंस गए। जवानों के फंसे होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के माध्य्म से तेलंगाना ग्रेहाउंड के जवानों को वाजेड पहुंचाया। बताया जा रहा है कि, करीब पांच दिनों से जंगल में फंसे होने के बाद जवान शारीरिक कमजोरी महसूस कर रहे हैं। जिसके कारण जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर से कंधों पर लादकर बस तक ले जाया गया।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top