वारदात को अंजाम देने से पहले जंगी एप पर बनाते थे योजना, मोबाइल नहीं रखते थे अपने साथ
गाजियाबाद, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना लिंक रोड पुलिस टीम व स्वाॅट टीम ट्रांस हिण्डन जोन ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से चोरी की 03 कार बरामद बरामद हुई है। खास बात ये है कि ये चोर चोरी करने से पहले अपने मोबाइल में जंगी एप से आपस में बात करते थे व मिलने का स्थान और समय निश्चित करके घर से निकलते थे। वारदात के समय मोबाइल फोन अपने साथ नहीं रखते थे। इससे पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाती थी। ये चोर दिल्ली एनसीआर , हरियाणा से चार पहिया वाहन क्रेटा, स्विफ्ट, ब्रेजा, बलेनो आदि लग्जरी गाड़ी चोरी करते हैं।
डीसीपी (हिंडन पार) निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि 20 जून को थाना लिंक रोड पर सुखजीत सिंह मक्कड़ ने बलेनो कार घर के सामने से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से अपराधियों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को थाना लिंक रोड पुलिस टीम ने सूर्यनगर चौकी क्षेत्र के रंगोली तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार बिना नम्बर प्लैट की गाड़ी को रूकवाकर चेक किया तो गाड़ी से उतकर एक व्यक्ति भाग गया। जिस पर शक होने पर ड्राइवर सीट एवं पीछे की सीट पर बैठे कुल दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। इनमें गुलफाम निवासी घोसीपुर थाना लोहियानगर जिला मेरठ व जाहुल निवासी ग्राम रुपडाका थाना हथीम जिला पलवल हरियाणा शामिल हैं। जिस कार में ये सवार थे उसे हरियाणा से चुराया गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की 01 बलेनो कार सिल्वर कलर(थाना लिंकरोड़ से चोरी)व चोरी की 01 स्विफ्ट डिजायर कार( दिल्ली से चोरी ) को बरामद किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम चारों लोग मिलकर महराज हमारे साथ चोरी करने आता है। बाद में महराज ही चोरी की गयी गाड़ियों को गैर राज्यों में बेच देता था। हम लोग चोरी करने से पहले अपने मोबाइल में जंगी एप से आपस में बात करते थे व मिलने का स्थान और समय निश्चित करके घर से निकलते थे। सभी लोग मोबाइल अपने घर छोड़कर चोरी करने आते थे। हम लोग उन्हीं जगहों पर चोरी करते थे, जहां पर गाड़ियां बाहर रोड पर खड़ी रहती थी। हम लोग रात को 02.00 बजे से 07.00 बजे के बीच में गाड़ी चोरी करते थे, क्योंकि इस समय अधिकांश लोग शहर में सोते रहते हैं।
बरामद गाड़ी के बारे में पूछताछ पर बताया कि यह ब्रेजा गाड़ी हमने अपने साथी मोहसीन, महराज के साथ हरियाणा सै0 38 गुरुग्राम से चोरी की थी। बताया कि हमलोग जो भी गाड़ियां चोरी करते हैं। उन्हें तुरंत अपने साथ नहीं ले जाते। कुछ दिन तक खाली पड़ी जगहों,पार्किंग,सुनसान जगहों, सोसायटी में खड़ी कर देते हैं और कुछ दिन बाद मामला शांत होने पर मौका देखकर गाड़ियां वहां से हटाकर महराज को दे देते हैं। महराज गाड़ी बेचकर हमें रुपये बांट देता है। आज हम तीनों यहां खड़ी चोरी की गाड़ियां ले जाने आये थे।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली / राजेश