Uttar Pradesh

सपा ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव और मुख्य सचेतक किरनपाल कश्यप को बनाया

सपा का प्रतिनिधिमंडल चाँदनी हत्याकाण्ड की जांच करने पहुंचा रायबरेली, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

लखनऊ, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उप्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेक समेत चार प्रमुख दायित्वों पर पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। उन्होंने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को बनाए जाने का फैसला किया है। विधान परिषद में मुख्य सचेतक की अहम भूमिका निभाने के लिए किरनपाल कश्यप का एलान किया है।

इसके साथ ही विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा को सदन का सचेतक और मो. जासमीर अंसारी को सदन में उपनेता बनाया है। इस संबंध में उन्होंने विधान परिषद सभापति को एक पत्र सोमवार को भेजा है। उन्होंने विधान परिषद सभापति से उक्त सदस्यों को उनके पदों पर नियुक्ति किए जाने की बात कही है।

(Udaipur Kiran) /मोहित

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top