HEADLINES

एमएसपी और अन्य मांगों पर किसान 15 अगस्त को करेंगे ट्रैक्टर मार्च

SKM March

नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने घोषणा की है कि वह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए 15 अगस्त को देशभर में ट्रैक्टर मार्च आयोजित करेगा।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन कल्ब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि किसान 15 अगस्त को देशभर के जिला मुख्यालयों तक मार्च करेंगे और सत्तारूढ़ भाजपा के पुतले जलाएंगे।

किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च 31 अगस्त को 200 दिन पूरे करेगा और वे लोगों से अपील करते हैं कि पंजाब और हरियाणा सीमा पर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के नेतृत्व में पंजाब के किसानों ने फसलों के लिए एमएसपी की मांग को लेकर 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया था।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top