CRIME

सरकारी ऑफिस में शराब की पार्टी करते अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

शराब की पार्टी करते अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

गोपालगंज, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है, लेकिन फिर भी आए दिन पुलिस प्रशासन की ओर से करोड़ों रुपये की अवैध शराब जब्त की जाती है। सोमवार को गोपालगंज पुलिस ने जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी को सरकारी ऑफिस में शराब की पार्टी करते हुए जहा रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार पदाधिकारी को नगर थाना के हाजत में बंद कर दिया है।इस घटना के बाद सदर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है।गिरफ्तार जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी का नाम अनुराग जीतन है। पुलिस ने यह कार्रवाई सदर अस्पताल स्थित कार्यालय से किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डायल 112 की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला स्वास्थ्य समिति में जिला मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी अनुराग जीतन शराब के नशे में धुत है।वे अपने सरकारी कार्यालय में शराब की पार्टी कर रहे हैं।इसी सूचना के आधार पर डायल 112 की टीम ने मूल्यांकन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया और जब उनका मेडिकल कराया गया तो मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है, उनको नगर थाना हाजत में रखा गया है।वहां से उनको न्यायालय में पेश किया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top