मंडी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । किसान उत्पादक संघ एफपीओ धर्मपुर को राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम द्वारा 15 अगस्त को दिल्ली में होने जा रहे समारोह में भाग लेने के लिए चयनित किया है। अंबेडकर भवन सजाओपीपलु में आयोजित साधारण सभा की बैठक में एफपीओ के सीईओ सत्तपाल सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी। एफपीओ की त्रैमासिक बैठक में पिछले तीन महीने में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और अगली कार्ययोजना तैयार की गई ।
एफपीओ के सचिव भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि एफपीओ धर्मपुर ने गत एक वर्ष में सबसे ज्यादा गतिविधियां आयोजित की हैं और सदस्यों को जोड़ा है। जिसके चलते अब इस एफपीओ के प्रबधक समिति को 15 अगस्त को दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सहकारिता विभाग व सहकारिता विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा चयनित किया है। ये धर्मपुर एफपीओ के लिए बड़ी उपलब्धि है जिसने मात्र एक साल में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर ली है जिसके लिए प्रबंधक कमेटी बधाई की पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि एफपीओ के अभी तक आठ सौ से ज़्यादा शेयर होल्डर बन गए हैं और 30 सितंबर तक दो हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है यदि ये लक्ष्य हासिल कर लिया जाता है तो ये एफपीओ इतने कम समय में हिमाचल के साथ साथ देश का सबसे बड़ा किसान उत्पादक संघ बन जायेगा।उन्होंने ये भी बताया कि इस एफपीओ में अभी तक तीन सौ से ज़्यादा महिला सदस्य हैं बनी हैं ये किसी भी एफपीओ में सबसे अधिक हैं। यही नहीं ये महिलाएं कोई न कोई उत्पाद तैयार कर रही हैं और एफपीओ उन्हें लाइसेंस बनवाने से लेकर मॉर्केटिंग करने में मदद कर रहा है और उसके लिए महिला फेडेरेशन अलग से गठित की गई है। उत्पादन कार्य के लिए सिद्धपुर और घरवासड़ा में लाइसेंस प्राप्त प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित कर दिए हैं और अब अगले छह महीने में बिंगा, जोढंन, बरोटी और संधोल में भी ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंंगे। इसके अलावा मशरूम उत्पादन और मॉर्केटिंग का कार्य भी सितंबर माह से शुरू किया जा रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि एफपीओ 7 अगस्त को शुगर निरोधक मिश्रित अनाजों का आटा तैयार करके उसे बिक्री के लिए एनसीडी द्वारा शिमला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बैठक में विधिवत रूप जारी किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रकार के उत्पादों की ज़िाला मंडी में गठित 18 एफपीओ के साथ तालमेल बिठा कर बिक्री करने के लिए 30 जुलाई को मंडी में होने जा रही मीटिंग के बाद कार्य प्रारंभ किया जायेगा। ज़िाला, राज्य व राष्ट्रीय तथा प्ले स्टोर मॉर्केटिंग एप के माध्यम से इसकी ऑनलाईन बिक्री की जाएगी। इसके अलावा गत तीन महीने में किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक, नर्सरी इत्यादि भी उपलब्ध कराई जा रही है। केवीके सुंदरनगर के सहयोग से दस सोयाबीन कलस्टर स्थापित किए गए हैं, हर्बल गार्डन जोगिंदरनगर ,बागवानी व वन विभाग से इस सीजन में लगाए जाने वाले पौधे उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा है। मशरूम के उत्पादन और मॉर्केटिंग के लिए मशरुम दीदीयों की टीम बनाई गई है जिसे जल्दी ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने धर्मपुर की आम जनता से अपील की है वे भी इस सोसाइटी से सदस्यता ग्रहण करके जुड़ें ताकि हम अगले तीन महीने में दो हज़ार से अधिक सदस्य भर्ती करके देश में बने एफपीओ की रैंकिंग में स्थान हासिल कर सकें। पिछले एक सप्ताह में योगहार पतजंलि और पुनरजीवी एवं प्राक्रतिक खेती के लिए काम कर रही संस्था ने भी धर्मपुर एफपीओ के अनुभव शेयर करने के लिए हमें मौका दिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा शुक्ला