Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय में आयुष मंत्री ने की जनसुनवाई, उमड़े फरियादी

जनसुनवाई करते आयुष मंत्री

-ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने लगाई गुहार, राइस मिल मालिक 18 लाख रुपये बकाया नहीं दे रहा

वाराणसी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरूधाम जवाहर नगर स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को प्रदेश के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनसुनवाई के दौरान लक्सा निवासिनी पूनम चौरसिया ने लिखित गुहार लगाते हुए बताया कि उनके पति ट्रांसपोर्टर हैं। उनका एक राइस मिल मालिक के ऊपर माल ढुलाई का 18 लाख रुपया बकाया है। राइस मिल मालिक पैसे का भुगतान करने की बजाय उनके पति को धमका रहा है और बकाया राशि देने से इनकार कर रहा है। मंत्री ने शिकायत सुन उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

इसी प्रकार अस्सी निवासी रविंद्र कुमार मुखर्जी ने नगर निगम और जलकल विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। लिखित शिकायत किया कि नगर निगम और जलकल विभाग कॉमर्शियल प्रॉपर्टी से अधिक कर वसूल रहा है। पुराने और पुस्तैनी मकानों का भी कर बढ़ाकर हमारे साथ अन्याय कर रहा है। रामपुर निवासी रियाजुद्दीन ने गुहार लगाते हुए कहा कि मलदहिया स्थित टाटा फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजर ने उनसे नौ लाख पचास हजार रुपये जमा कराया है। इसके बाद भी फाइनेंस किए गए ट्रकों के कागज़ात देने में आनाकानी कर रहा हैं। बगैर कागज़ात के ट्रकों को सड़क पर चलवा पाना संभव नहीं है और किस्त का भार भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जनसुनवाई में मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं की सुनवाई के साथ निराकरण हमारी पहली प्राथमिकता है। जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top