Uttrakhand

मौसम साफ होने पर ही यात्रा करें श्रद्धालु : उप जिलाधिकारी

केदारनाथ।

केदारनाथ/गुप्तकाशी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही अत्यधिक बारिश में यात्रा न करने की सलाह दी है।

उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह यात्रा मार्गों पर पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा, गौरीकुंड व लिनचोली आदि स्थानों में पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के फाटा के डोलिया देवी मंदिर के समीप पत्थर गिरने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में उन्होंने सभी से सतर्कता के साथ यात्रा करने की अपील की है। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क कर ही यात्रा शुरू करने की अपील की है। उन्होंने सभी से किसी भी दैवीय आपदा, दुर्घटना, मार्ग अवरुद्ध अथवा क्षति होने पर तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के नंबरों पर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / बिपिन / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top